अम्बामाता (Udaipur)/ थानाधिकारी डॉ. हनवंत सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में गठित टीम ने बड़ी कार्यवाहीं करते हुए थाना क्षेत्र के फारूख आजम कॉलोनी मल्लातलाई निवासी 36 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर मन्जूर शाह उर्फ इमरान पिता इकबाल उर्फ छमक शाह को गिरफ़्तार किया। आरोपी के कब्जे से 01 पिस्टल और 05 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी से कड़ी पूछताछ करने पर सामने आया कि आरोपी ने कुछ समय पहले 25 हजार रुपए में चित्तौड़गढ़ जिले के चिकारड़ा निवासी सिकन्दर खान से आरोपी की कुंजड़ा गैंग और अन्य लोगों से रंजिश है इसलिए उसने पिस्टल और कारतूस खरीदे थे।
आरोपी थानाक्षेत्र का है हिस्ट्रीशीटर
बता दें कि आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी जिले के विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, धमकी, मारपीट, लडाई झगडा, आर्म्स एक्ट, जुआ, आईटी एक्ट के कुल 21 प्रकरण दर्ज हैं और थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर भी हैं।
गठित टीम में थानाधिकारी डॉ. हनवन्त सिंह राजपुरोहित, अमजद खान , सुरेन्द्र, गोपाल, निलेश, राजकमल शामिल थे
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।