फला में जला पड़ा ट्रांसफार्मर
सायरा (Sayra)/ क्षेत्र के कुंडला वास ग्राम पंचायत के फलां गांव में रक्षाबंधन के बाद गांव में बिजली गुल होने के कारण क्षेत्र के ग्रामीणों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली गुल की सूचना नजदीकी पावर हाउस पदराडा में जानकारी भी दी थी। लेकिन तकरीबन 30 दिन बाद भी प्रशासन की आंखें नहीं खुली। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली गुल के चलते रात के समय जंगली जानवरों का डर लगा रहता है और आस पास का क्षेत्र जंगल में है तो जंगली जीव जंतुओं का खतरा बना हुआ है।
अंधेरे में खाना पकाने पर मजबुर
क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि रात को खाना बनाने की समस्या होती है जिसमें अंधेर में खाना पकाना पड़ता है। क्षेत्र में बिजली गुल के चलते पास के गांव में जाकर मोबाइल चार्जर करना पड़ता है। बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ता हैं और एक तरफ विधुत विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
ग्रामीणों की सूचना पर डेली राजस्थान ने प्रचारित की थी खबर
5 सितंबर को डेली राजस्थान ने प्रचारित की थी खबर
क्षेत्र के ग्रामीणों ने डेली राजस्थान से ऐ जानकारी साझा की तो डेली राजस्थान ने आज से 10 दिन पूर्व खबर को प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था लेकिन , विधुत विभाग के अधिकारियों की और से कोई संतुष्टि नहीं मिली।
बात करके जानकारी देता हूं, ध्यान में नहीं था फिर भी पता करता हूं और सही करवातें है।
रोहित सिंह सहायक अभियंता, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड गोगुंदा
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।