गोगुंदा (Udaipur)/ जिलेभर में निजी स्कूल संचालकों की शैक्षणिक कार्यशाला एवं वन भ्रमण कार्यक्रम शनिवार को क्षेत्र के मायरा की गुफा में आयोजित हुआ । उदयपुर,भिंडर,वल्लभनगर, गिर्वा , सलूंबर,गोगुंदा,झाड़ोल, सायरा सहित कई निजी विद्यालयों के संचालक भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
संचालकों ने योजनाओं पर दी प्रतिक्रिया
कार्यक्रम में विद्यालय संचालको ने छात्र हितों की योजनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए योजनाओं पर विचार विमर्श किया, राजकीय नियमों, निःशुल्क शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत छात्रों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने में आनेवाली दिक्कतें , नियमानुसार फीस , समितियों के गठन, शैक्षणिक विकास का समावेश, आधुनिक तकनिकी का समावेश सहित विभिन्न योजनाओं पर विचार विमर्श किए।
जिला उपाध्यक्ष पद की सौंपी जिम्मेदारी
कार्यशाला के बाद सभी संचालकों ने महाराणा प्रताप शस्त्रागार मायरा की गुफा में जिले की कार्यकारिणी घोषित की गई। जिले की कार्यकारणी का विस्तार करते हुए सह कॉर्डिनेटर पर अनुभव गौड और राधेश्याम देवड़ा को जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया।
रावल ने कराया समस्याओं से अवगत
कार्यक्रम में संभाग प्रभारी सीपी रावल ने विद्यालय संचालन में आने वाली समस्याओं एवं उनके समाधान के बारे में सभी संचालकों को अवगत कराया, वही संभाग अध्यक्ष गिरीश जोशी,जिला अध्यक्ष कपिल शर्मा,संभाग महामंत्री भवानी सिंह झाला,उदयपुर देहात जिला अध्यक्ष दिलीप आमेटा सहित कई पदाधिकारी ने कार्यक्रम में मौजूदगी दीं ।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।