सायरा (Sayra)/ गुरुवार को विद्यालयों में शिक्षक दिवस मनाया गया। क्षेत्र के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में प्रतिभावान विद्यार्थियों को पारितोषिक ईनाम देकर सम्मानित किया गया। शिक्षक गोविंद परिहार ने बताया कि शिक्षक दिवस पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्थानीय विधायक प्रताप लाल गमेती द्वारा टैबलेट वितरण किए गए।
जिसमें सत्र 2022 में 12 वी में 91.2 प्रतिशत मूमल कुंवर राणावत, 10 वी में 87.33 प्रतिशत मानसी कुमारी गर्ग सत्र 2023 में कक्षा 12 में 95.4 प्रतिशत ममता कुंवर बरोड़, 95.2 प्रतिशत खुशी आचार्य एवं सत्र 2022 में कक्षा 8 में 90 प्रतिशत नितिन कुमार मेघवाल ने प्राप्त किए थे।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।