सायरा (Sayra)/ क्षेत्र के कुंडला वास ग्राम पंचायत के फलां गांव में पिछले 20 दिनों से बिजली गुल होने के कारण क्षेत्र में निवासरत ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करने पर मजबुर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव जंगली क्षेत्र में होने की वजह से रात में जंगली जानवरों का डर भी बना रहता है। बीते दिनों से बिजली गुल होने से अंधेरे में खाना बनाना पड रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग को बिजली गुल कि समस्या से अवगत कराया है लेकिन विद्युत विभाग की ओर से केवल आश्वासन दिया गया की ट्रांसफार्मर जल गया है जिसकी जगह एक दो दिन में दूसरा ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा। लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होना ऐ संकेत देता है की विद्युत विभाग गहरी नींद में सो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ऐसे हालात में अगर कोई घटना घटित हो जाती है तो उसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की रहेगी।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।