Breaking News

Home » प्रदेश » मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर प्रशासन अलर्ट, एसडीएम रिया डाबी ने किया दौरा

मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर प्रशासन अलर्ट, एसडीएम रिया डाबी ने किया दौरा

उदयपुर (Udaipur) – वर्षा ऋतु में मौसमी बीमारियों के संभावित प्रकोप के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने शुक्रवार को चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को एंटी लार्वा एक्टिविटी को तेजी देने तथा आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए। वहीं सभी उपखण्ड अधिकारियों को भी मोनिटरिंग के लिए निर्देशित किया।

जगदीश चौक क्षेत्र में एंटी लार्वा गतिविधियों का निरीक्षण करती गिर्वा एसडीएम रिया डाबी

इसी क्रम में गिर्वा एसडीएम रिया डाबी ने शहर के मौसमी बीमारियों की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा कर एंटी लार्वा गतिविधियों का निरीक्षण किया। सीएमएचओ डॉ शंकर एच बामणिया ने बताया कि एसडीएम ने डिप्टी सीएमएचओ डॉ अंकित जैन, यूपीएम वैभव सरोहा और आईडीएसपी की टीम के साथ जगदीश चौक क्षेत्र में घर-घर जाकर निरीक्षण किया। डेंगू रोगियों से मुलाकात की। क्षेत्र में लोगों को बचाव के लिए जागरूक किया। सोर्स रिडक्शन, एंटी लार्वा और एंटी एडल्ट एक्टिविटी का भौतिक सत्यापन किया। लोगों को जागरूक करने हेतु आईईसी के माध्यम से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।

घरों और आसपास पानी जमा नहीं होने दें

निरीक्षण के दौरान एसडीएम डाबी सहित चिकित्सा टीम ने आमजन को जागरूक करते हुए घरों और आसपास पानी जमा नहीं होने देने का आग्रह किया। लोगों ने घरों में पानी की टंकी, कुलर और परिंडो को नियमित अंतराल में खाली कर सुखाकर दोबारा उपयोग करने, मटके, गमले आदि में रखने की ट्रै, फ्रिज की ट्रे को खाली रखने, पुराने टायर, घरों में रखे ऐसे सामान जिसमें पानी इकट्ठा हो रहा है उन्हें तुरंत हटाने तथा घरों के बाहर पशुओं को पानी के लिए रखी टंकियां साफ कर उनका पानी रोज बदलते रहने का आग्रह किया। चिकित्सा टीमों को नालियों में और जहां पानी इकट्ठा होता है वहां जले हुए तेल का छिड़काव करने के निर्देश दिए। डॉ अंकित जैन ने स्वास्थ्य कर्मियों को प्रतिदिन की गयी गतिविधियों को ओडीके एप पर आन लाइन कर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट देने के लिए पाबंद किया। वहीं आमजन से कहीं कोई कमी पाई जाने पर मरुधरा एप पर सूचित कर सकने की जानकारी दी।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]