सायरा (Sayra)/ क्षेत्र के महावीर गोशाला उमरणा में चातुर्मास के दौरान ठहरे श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के स्थानक भवन में जैन साध्वी गुरुणी शील कुंवर कि 113 वी और जिनेन्द्र मुनि की 75 वी जन्म जयंती का आयोजन किया जा रहा हैं । यह समारोह गौशाला की प्रेणता जिन शासक चंद्रिका शील कुंवर और महाश्रमण जिनेन्द्र मुनि काव्य तीर्थ की जन्म जयंती तप आराधना के रूप में मनाई जाएगी। सोमवार को स्थानक भवन में जन्म जयंती के पावन दिवस पर गुरु भगवंतों की जन्म जयंती का कार्यक्रम आयोजित होगा। इस अवसर पर कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाने के लिए पूर्ण तैयारी हो चुकी है । जन्म जयंती के अवसर पर विभिन्न आयोजन आयोजित होंगे। गुरुणी शील कुंवर जी के भक्तगणों में हर जाति पंथ के लोग मौजूद रहते थे। बता दें कि साध्वी की प्रेरणा से उमरणा स्थित महावीर गौशाला एवं भवन का निर्माण हुआ था। आज समाज के लिए गौरवांवित करने वाला अवसर है।भवन निर्माण एवं गौशाला निर्माण में गुरुणी शील कुंवर का बहुत बड़ा योगदान रहा था।
वहीं जिनेन्द्र मुनि की 75 वी जन्म जयंती के अवसर पर तप , जप की आराधना आयोजित होगी। इस दौरान राष्ट्रसंत गणेश मुनि शास्त्री के परम शिष्य जिनेन्द्र मुनि व्याख्यान सम्पत्ति एवं लेखक है। इनके द्वारा लिखे गए काव्य एवम धार्मिक पुस्तके प्रेरणादायक रही है। इनके सानिध्य से समाज लाभान्वित हो रहा है। जन्माष्टमी के पावन प्रसंग पर महावीर भवन में विविध आयोजन किया जाएगा।समाज के श्रावक श्राविकाओं एवं प्रवासी भाई बहनों को उपस्थित रहकर संतो की जन्म जयंती धूमधाम से तप आराधना एवं जप की विशिष्ट आराधना में सहभागी बनने के समाजजन को आमंत्रित किया जा रहा है।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।