सुखेर (Udaipur)/ थाना पुलिस ने जान से मारने कि नियत से चाकूबाजी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया। बुडेल (कुराबड) निवासी युवराज सिंह पिता लक्ष्मण सिंह ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि मैं और मेरा दोस्त संजय व महिला मित्र गाड़ी लेकर रात को तकरीबन दो बजे खाना खाने के लिए एक ढाबा पर बैठे थे तभी दो कारो में सवार चार-पांच लड़के आये और उनमें से दीपक सिंह ने मेरी महिला मित्र से बदतमीजी करने लगा तो मैने व मेरे मित्र संजय ने उसको रोका इस पर दीपक सिंह व चार-पांच लडको ने हम पर जानलेवा हमला बोला दिया। हमलें के दौरान दीपक व अरदीन ने चाकू से वार कर दिया जिससे हम लहूलुहान हो गये। मामले कि गम्भीरता को देखते हुए थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत के नेतृत्व में गठित टीम ने गुरुवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों में खैरोदीवाडा निवासी अरमान अंसारी पुत्र जहीर अंसारी , मादडी पडावली (ओगणा) निवासी दीपक सिंह पुत्र विजय सिंह चौहान और मोया चौराहा (बडगांव) निवासी नरेन्द्र सिंह पुत्र गुलाब सिंह देवडा को गिरफ्तार किया गया साथ ही अन्य अभियुक्तगणों की तलाश जारी है।
गठित टीम में थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत, हरीश सनाढ्य , सुनील बिश्नोई , विरेन्द्र ,रोहिताश शामिल थे।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।