उदयपुर (Udaipur)/ शुक्रवार को जिलेभर में विभिन्न जगहों पर मूसलाधार बरसात हुई। बरसात तकरीबन दो घंटे तक निरंतर जारी रही। बता दें कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश से तालाबों में भी पानी छलका तो एनिकट लबालब नजर आए । तेज बारिश से चेतक सर्किल से देहली गेट सर्किल तक जोरदार पानी भरा इस दौरान लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई।
चेतक सर्किल से देहली गेट तक भरा बारिश का पानी
गोगुंदा पिंडवाड़ा हाइवे पर बारिश से शुरू हुए झरने
शुक्रवार को हुई बारिश से सायरा क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीपलसरी में जर्जर छत से पानी टपकने लग गया।
बारिश चालू होते ही पूरे बरामदे व दो कमरों में पानी भर गया। आपको बता दें कि विद्यालय में छात्र छात्राओं कि संख्या 115 है और विद्यालय भवन का निर्माण 2001-2002 में हुआ था और वर्तमान स्थिति बड़े ख़तरे को संकेत देती नजर आ रही है।
जर्जर हालत में स्कूल कि छत से टपकता पानी
प्रधानाध्यापक ने बताया कि जर्जर छत कि जानकारी पंचायत को दे थीं लेकिन कोई सुनवाई और सुधार नहीं हुआ है। फिलहाल एक ही कमरे में बच्चों को बैठाकर पढ़ाना पड़ता है जिससे शिक्षण बाधित होता हैं।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।