बेकरियां (Gogunda)/ थाना क्षेत्र के कालीबोर तालाब में डूबने से 42 वर्षीय देवा गमेती कि मौत हो गई। पुलिस थाने कि सूचना पर पहुंची नियंत्रक नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर कि रेस्क्यू टीम ने करीबन रात्रि समय में 10 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन कि कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। दरअसल मामला ऐ था कि गुरूवार को कालीबोर तालाब में मृतक देवा गमेती का बेटा भैंसें चराने के लिए गया। इस दौरान एक भैंस और बछड़ा तालाब में उतरे हुए थे तो लड़का ने भैंस को तालाब से बहार निकालने के लिए तालाब में उतर गया तालाब में बेटे को डूबता देख देवा गमेती बचाने के लिए तालाब में कूद गया बेटा तो बच गया और पिता (देवा गमेती) कि डूबने से मौत हो गई। सूचना पर गुरुवार को रात को पहुंची रेस्क्यू टीम तकरीबन 10 घंटे कि कड़ी मशक्कत से शव को बाहर निकाला गया।रेस्क्यू टीम ने बताया कि देवा गमेती कि मौत गहरे पानी में डुब जाने से मौत हो गई। रेस्क्यू टीम ने शव को बेकरियां थाना पुलिस को सुपूर्द कर दिया। टीम में वाहन चालक एवं बोट ऑपरेटर कैलाश मेनारिया, गोताखोर विजय नकवाल , विपुल चौधरी , सचिन कंडारा, भवानी शंकर वाल्मीकि, एवं प्रकाश राठौड़ शामिल थे।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।