सायरा (sayra)/ तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पालछ (गुंदाली) गांव में बने आंगनबाड़ी केंद्र कि हालात जर्जर हो चुकी है। वर्तमान समय में भवन कि जर्जर अवस्था को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों के साथ कोई अनहोनी ना हो जाए इस डर से बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्र पर जाने के लिए प्रतिबंधित कर रखा है। गांव के स्थानीय निवासी सूरवीर सिंह शक्तावत ने बताया कि आंगनबाड़ी भवन कि हालात देखते हुए कई बार प्रशासन को प्रस्ताव देने पर भी प्रशासन कि ओर से कोई संतुष्टि नहीं मिली या फिर प्रशासन बड़े हादसे के इंतजार कर रहा है। वहीं गुरूवार को स्वतंत्रता दिवस पर ग्रामवासीयों का गुस्सा सातवें आसमान पर देखने को नजर आया । वहीं सूरवीर सिंह शक्तावत का कहना था की चुनाव बीते हुए 4 साल तक हो गए लेकिन क्या एक भवन तक मरम्मत नही हो सकी इसमें अगर कोई हादसा हो जाता है तो प्रशासन तो जिम्मेदारी प्रशासन कि रहेगी। आपको बता दें कि वर्तमान समय में आंगनबाड़ी केंद्र पर 32 बच्चे हैं जिनको परिजनों ने आंगनबाड़ी पर जाने के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।