सायरा । क्षेत्र में गुरूवार को 78 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चित्रावास में नन्हे नन्हे छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डॉ मांगी लाल गरासिया भी उपस्थित रहे। गरासिया ने विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशंशा पत्र और पारितोषिक ईनाम देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान डाक्टर गरासिया ने अपने उद्बोधन में अपने कार्यकाल में करवाए गए विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि क्षेत्र में पहले न तो चिकित्सा सुविधाएं , लाईट, सड़कें, पेयजल,आने जाने के लिए ना कोई सड़क मार्ग था। मैंने विधायक पद पर रहते हुए स्कूल सीनियर सेकेंडरी, सड़क सुविधा, बालिका छात्रावास, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराईं थी।वहीं आने वाले समय में क्षेत्र में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोली जाएगी जिससे बालक बालिकाएं अपने क्षेत्र में सबसे ज्यादा पढाई कर सकेंगे । इस दौरान मेघाराम, किरण कुमार गरासिया, पिथा राम गरासिया समाज के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश गरासिया, उप सरपंच खेता राम गमेती, कृष्ण कुमार गरासिया पूर्व वार्ड पंच,लक्ष्मण सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
उच्च प्राथमिक विद्यालय पला में आदिवासी वेशभूषा में कार्यक्रम कि प्रस्तुति देते नन्हे मुन्ने बालक
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।