गोगुंदा (Gogunda)/ थाना पुलिस ने गत 01 अगस्त को रात्रि में गोगुंदा से उदयपुर हाइवे पर तीन मोटर साइकिल सवारों पर अज्ञात लोगों द्वारा धारदार हथियारों व लट्ठ से हमला कर दिया हमलें में तीन लोगों में से मुरलियां थाना भदेसर ज़िला चितौड़गढ़ रतन दास पिता रामेश्वर दास को गंभीर चोटें लगनें से मौत हो गई थी और बाकी दो लोगों को गंभीर चोटें आई। पेश रिपोर्ट गंम्भीरता को देखते हुए थानाधिकारी शैतान सिंह द्वारा गठित टीम ने आसूचना व तकनीकि सहयोग से घटना का खुलासा करते हुए नया गुड़ा थाना गोगुंदा निवासी सोहन सिंह पिता मोहन सिंह और एक नाबालिक साथी को भी गिरफ्तार किया। गठित टीम में थानाधिकारी शैतान सिंह , हेड कांस्टेबल पवन सिंह, शिव राज , योगेन्द्र सैन, भूपेंद्र सिंह सहित साइबर सेल एक्सपर्ट लोकेश रायकवाल शामिल थे ।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।