सायरा । क्षेत्र के पिपरना गांव में हरियाली अमावस्या पर एफ.ई.एस संस्थान की और से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में संस्थान से जुड़ी महिलाओं और समस्त ग्रामवासीयों ने भाग लिया इस दौरान पिपरना स्कूल से मांदल वाद यंत्र बजाते हुए पिपरना कोट में गये और सभी महिलाएं और पुरुषों ने खड्डे खोदकर पौधारोपण किया । संस्थान द्वारा पिपरना, कडेच , चित्रावास , कुण्डला वास ,पला सहित विभिन्न गांवों में पौधारोपण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सायरा प्रधान सवा राम गमेती , उप सरपंच जोशी राम गरासिया , गरासिया समाज के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश गरासिया, सहित एफ. ई.एस.संस्थान के सदस्य मौजूद रहे।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।