Breaking News

Home » अपराध Crime » गोगुंदा पुलिस ने फायरिंग कर फोड़े गैंग की कार के टायर, एक महिला सहित कार चालक को किया गिरफ्तार

गोगुंदा पुलिस ने फायरिंग कर फोड़े गैंग की कार के टायर, एक महिला सहित कार चालक को किया गिरफ्तार

सिरोही के भूतगांव में आयोजित मेले में चैन स्नैचिंग कर भाग रही थी बावरी गैंग

गोगुंदा/उदयपुर – रविवार को सिरोही जिले के बरलूट थाना क्षेत्र के भूतगांव में आयोजित मेले में चैन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देकर भाग रही गैंग की कार को गोगुंदा पुलिस ने नाकाबंदी कर रोका। कार में सवार 3 महिलाएं व एक युवक फरार हो गया, वहीं पुलिस ने अलवर के 200 फिट रोड़ निवासी रजनी पत्नी रमेश बावरी व अलवर निवासी कार चालक मीनू सैनी को गिरफ्तार किया। इससे पहले गैंग की एक महिला को सिरोही पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

जगलिया महूड़ी के समीप हाइवे किनारे पड़ी गैंग की कार

गोगुंदा थानाधिकारी शैतान सिंह ने बताया कि रविवार शाम को सिरोही पुलिस की सूचना पर करीब 7 बजे टोल प्लाजा के समीप हेडकांस्टेबल पवन सिंह यादव के नेतृत्व में नाकाबंदी की गई। तभी पिंडवाड़ा की ओर से आई कार को रूकवाना चाहा, तो कार चालक ने कार को रोकने की बजाए पुलिस पर चढ़ाने का प्रयास करते हुए पुलिस की जीप को टक्कर मार दी, जिससे पुलिस की जीप के आगे का बायीं ओर का फायर फट गया व बम्पर टूट गया, जिससे जीप चलने लायक नहीं रही। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस की जीप को टक्कर मारने पर पुलिस ने कार के टायर पर फायर किया, जिससे कार का आगे का टायर फट गया फिर भी चालक ने कार को नहीं रोका तो पुलिस ने उदयपुर की ओर जाती कार के पीछे के टायर पर भी फायर जिससे पीछे का बायीं तरफ का टायर भी फट गया। बायीं ओर के आगे व पीछे के दोनों टायर फट जाने के बावजूद कार चालक अलवर निवासी मीनू सैनी ने कार को हाइवे पर दौड़ा दिया। आगे जाकर जगलिया महूड़ी के समीप स्थित बाबा रामदेव मंदिर के सामने कार जाम हो गई, तब कार को हाइवे के किनारे रोककर चालक आगे की ओर भाग गया।

पुलिस गिरफ्त में रजनी बावरी

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में 4 महिलाएं थी। कार के रूकते ही 3 महिलाएं कार से उतर कर रामदेव मंदिर के पीछे की ओर भाग गई, उनके साथ एक सफेद रंग की शर्ट पहना हुआ आदमी भी भाग गया। वहीं अलवर के 200 फिट रोड़ निवासी रजनी पुत्र रमेश बावरी भागते समय नीचे गिर गई। हेड कांस्टेबल पवन सिंह ने बताया कि पुलिस जीप को टक्कर मार देने के कारण जीप चलने लायक नहीं रही थी, वहीं गैंग की कार को उदयपुर रोड़ पर भगा दिया था, तब उन्होंने दौड़ते हुए कार का पीछा किया, वे कार के पास पहुंचे तब तक 3 महिलाएं और एक आदमी भाग चुका था, वहीं कार के पास गिरी हुई महिला को उन्होंने डिटेन कर लिया।

सूचना मिलने पर गिर्वा डिप्टी गजेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे, वहीं सिरोही पुलिस भी मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि सिरोही के बरलूट थाना क्षेत्र के भूतगांव में मेला था। मेले में चैन स्नैचिंग की दो वारदातें हुई, जिसकी रिपोर्ट मिलने पर बरलूट थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। बरलूट पुलिस ने एक महिला को पकड़ लिया, जिससे पूछताछ में सामने आया कि अलवर की बावरी महिलाओं की एक गैंग कार से मेले में आई थी और उदयपुर की ओर गई है। उसके बाद सिरोही जिले के स्वरूपगंज थानाधिकारी कमल ंिसंह व पिंडवाड़ा थानाधिकारी हमीर सिंह ने जीप के नंबर (आरजे 14 यूके 4630) के आधार पर टोल से जानकारी जुटानी शुरू की, गैंग की कार 5.15 बजे स्वरूपगंज टोल प्लाजा से निकल चुकी थी, तब सिरोही पुलिस की सूचना पर गोगुंदा पुलिस की टीम ने गोगुंदा टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी की।

जानकारी के अनुसार यह गैंग मेलों में नकबजनी व लूट की वारदातों को अंजाम देती है। इसमें रेशमा बावरी, प्रिती पत्नी रोहित बावरी, काजल पत्नी सूनील बावरी, रेशमा पत्नी रमेश बावरी व रजनी पत्नी रमेश बावरी शामिल है।

भागा हुआ चालक वापस आया, ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने धरदबोचा

कार चालक मीनू सैनी से पूछताछ करती पुलिस

उल्लेखनीय है कि इस घटना के बाद डिप्टी गजेंद्र सिंह, गोगुंदा थानाधिकारी शैतान सिंह व पिंडवाड़ा व स्वरूपगंज के थानाधिकारी सहित कई पुलिसकर्मी मौके मौजूद थे। वहां पर कई ग्रामीण भी एकत्र हो गए थे। वहीं डिप्टी गजेंद्र सिंह बावरी गैंग की जीप की तलाशी ले रहे थे। तभी हाइवे पर उदयपुर-पिंडवाड़ा लेन पर एक युवक दिखा, पुलिस को देखकर वो पिंडवाड़ा की ओर भागा, ग्रामीणों व पुलिसकर्मियों ने पीछा करते हुए सागर होटल के पास से उसे पकड़ लिया, जिसने अपना नाम मीनू सैनी बताया। उसने बताया कि वो दैनिक मानेदय के आधार पर कार चलाता है और धर्मवीर सिंह जाटव उसे लेकर आया था। उसके कहने पर ही उसने गोगुंदा टोल के पास पुलिस की जीप को टक्कर मारी, उसने बताया कि कार के रूकने पर धर्मवीर सिंह जाटव मौके से भाग गया।

dailyrajasthan
Author: dailyrajasthan

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]