सायरा (Sayra) / क्षेत्र के ग्राम पंचायत तरपाल के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंगाजी का गुड़ा में कमरों कि जर्जर हालत में बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते स्कूल कि छत से पानी टपक रहा है ऐसे हालात में नौनिहालों के साथ बढ़ा खतरा बना रहता है। थोड़ी बारिश के दौरान भी स्कूल कि छत से पानी टपकने लगता है। पूरे विद्यालय में बच्चों के बैठनें के लिए कोई भी कमरा व्यवस्थित नहीं है। समस्या के सामाधान को लेकर ग्रामीणों और विद्यालय के स्टाफ ने ग्राम पंचायत को भी अवगत कराया था लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। स्टाफ ने बताया कि पुर्व में भी शिक्षा विभाग को समस्या से अवगत कराया लेकिन शिक्षा विभाग ने भी कोई ध्यान नहीं दिया है। स्थानीय निवासी चमनलाल मेघवाल ने बताया कि कमरे जर्जर है और पानी टपक रहा है।बच्चों के बैठने की जगह नही है।
इस विषयांतर्गत बारिश में छतों से टपकते पानी के बारे में और जर्जर स्कूल की मरम्मत के लिए कई बार तरपाल पंचायत को कहा गया है। कमरों की स्थिति खराब है। शिक्षक और बच्चों को हानि पहुंच सकती है। पंचायत को मौखिक और फोन पर सूचना दी है,लेकिन पंचायत ने ध्यान नही दिया।
कंचन वैष्णव प्रधानाध्यापिका राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंगाजी का गुड़ा
राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय नंगाजी का गुड़ा से हमारे पास कोई लिखित रिपोर्ट नही आई है। स्कूल के कमरों की मरम्मत के लिए कितना खर्चा लगता है।उसका प्रपोजल भेजना होगा। मरम्मत का कार्य हो जाएगा।
कल्पना तिवारी वरिष्ठता उपाध्याय संस्कृत स्कूल अम्बेरी उदयपुर
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।