Breaking News

Home » प्रदेश » संवेदनशील नेतृत्व का संवेदनशील निर्णय, हर गरीब के घर में जल सकेगा गैस चूल्हा

संवेदनशील नेतृत्व का संवेदनशील निर्णय, हर गरीब के घर में जल सकेगा गैस चूल्हा

उदयपुर (Udaipur)/ मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार ने राज्य बजट में सभी वर्गों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा है। गरीब और जरूरतमंद परिवारों की परेशानी को समझते हुए संवेदनशील मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने बजट में संवेदनशील निर्णय लेते हुए खाद्य सुरक्षा योजना में पंजीकृत सभी परिवारों को 450 रूपए में गैस सिलिंडर उपलब्ध कराने की घोषणा की है। योजना के दायरे में प्रदेश के लाखों परिवार शामिल हैं, वहीं उदयपुर जिले में भी सवा 4 लाख परिवार योजना के तहत पंजीकृत हैं। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से अब 450 रूपए में गैस सिलेंडर मिलने से इन परिवारों के घरों में भी गैस चूल्हा जल सकेगा।

अब तक इन्हें मिल रहा है लाभ 

पूर्व में सरकार की ओर से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों और बीपीएल श्रेणी के परिवारों को 450 रूपए में गैस सिलेंडर मुहैया कराया जा रहा है। इसके तहत केंद्र और राज्य सरकार की ओर से लाभार्थियों को सीधे बैंक खातों में सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है। उदयपुर जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में तकरीबन 4.20 लाख लाभार्थी हैं। वहीं 129029 परिवार बीपीएल और 28043 परिवार स्टेट बीपीएल में पंजीकृत हैं।

ब्लॉक वार एनएफएसए लाभार्थी 

उदयपुर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत कुल 4 लाख 18 हजार 974 परिवार पंजीकृत हैं। इसमें पंचायत समिति कुराबड़ में 20509, गिर्वा में 35648, बडगांव में 26233, भीण्डर में 24458, मावली में 46833, वल्लभनगर में 22796 परिवार खाद्य सुरक्षा में दर्ज हैं। इसी प्रकार पंचायत समिति ऋषभदेव में 24296, कोटड़ा में 40718, खेरवाड़ा में 20453, गोगुंदा में 24845, झाडोल में 28651, नयागांव में 19321, फलासिया में 26789 तथा सायरा में 22307 परिवार एनएफएसए के दायरे में हैं। इसी कड़ी में नगरीय क्षेत्र उदयपुर में 27881, कानोड़ में 1761, फतहनगर- सेनवाडा  में 3303 तथा भीण्डर में 2172 परिवार खाद्य सुरक्षा योजना के तहत रजिस्टर्ड हैं।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]