Breaking News

Home » प्रदेश » रक्षा बंधन पर डाक विभाग का अनूठा प्रयास बारिश में गीली न हो जाए इसलिए बहनें वाटर प्रूफ बॉक्स व दो साइज के लिफाफे में भेज सकेंगी राखी

रक्षा बंधन पर डाक विभाग का अनूठा प्रयास बारिश में गीली न हो जाए इसलिए बहनें वाटर प्रूफ बॉक्स व दो साइज के लिफाफे में भेज सकेंगी राखी

उदयपुर(Udaipur)/ भाई-बहन के अटूट प्यार के पर्व रक्षाबंधन को यादगार बनाने के लिए भारतीय डाक विभाग की ओर से इस बार विशेष प्रयास किया गया है। डाक विभाग के उदयपुर मण्डर  के प्रवर अधीक्षक अक्षय भानु दास गाड़ेकर  ने बताया कि राखी पोस्ट करने के लिए वाटर प्रूफ लिफाफे के साथ ही इस बार डाक विभाग ने उपहार व मिठाई के लिए अलग से वाटर प्रूफ बॉक्स का तोहफा दिया है। इस बार लिफाफे व बॉक्स की क्वालिटी पर भी खास ध्यान रखा गया।

एक खास प्रिंटेड बॉक्स भी मौजूद हैं जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बहन ने भाई को खास तौर पर रक्षाबंधन का प्यार भेजा है। प्रवर अधीक्षक ने बताया कि रक्षाबंधन देखते हुए भारतीय डाक विभाग की ओर से 10,15 व 30 रुपए की कीमत वाले वाटरप्रूफ बॉक्स व लिफाफे तैयार किए हैं। ये दो साइज में उपलब्ध हैं, इसमें राखियां डालकर कहीं भी पोस्ट की जा सकती हैं। ये लिफाफे और राखी बॉक्स आमजन अपने निकटतम डाकघर से खरीद सकते हैं। इन राखी वाले लिफाफों के प्रेषण, छंटाई एवं वितरण को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी, जिससे राखियां समय पर भाईयों को मिल सके। विभाग ने हर स्तर पर राखी समय पर वितरण के लिए सभी डाकघरों और वितरण स्टाफ को निर्देश जारी किए है।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]