सलूंबर (salumbar)/क्षेत्र के अदवास गांव में गुरूवार को शाम के समय करीब 7.05 बजे अपने हि घर के आंगन में बैठे पिता पुत्र पर तलवार से हमला करने का मामला सामने आया है। वहीं वारदात के बाद गांव में भय सा माहौल बना हुआ है। मृतक के परिजनों ने बताया कि घटना कि जानकारी पुलिस को देने के बाद भी एक घंटे तक ना पुलिस मौके पर पहुंची और ना ही दो घंटे तक आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं गांव में भय सा माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों कि जानकारी पर जांवर माइंस थाना अधिकारी पवन सिंह, जावद चौंकी प्रभारी विक्रम सिंह, अतिरिक्त पुलिस जाब्ता , राजस्व अधिकारी मेवा राम मीणा, पटवारी ललित कुमार पटेल और मनोज कुमार मीणा मौके पर पहुंचे। थाना अधिकारी पवन सिंह को मृतक कि पत्नी ललिता मेघवाल ने बताया कि शाम को करीब 7.05 बजे पिता पुत्र घर के बहार आंगन में बैठे थे इसी दौरान गांव का हि फतेह सिंह पुत्र देवी सिंह हाथ में तलवार लेकर घर पर आया और घर के बहार आंगन में बैठे पति और ससुर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमलें में पति शंकर लाल मेघवाल ( 40) ने मौके पर दम तोड दिया तो ससुर डालचंद मेघवाल (60) गंभीर रूप से घायल हो गए और हाथ कट गया। वहीं आरोपी के साथ किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं था । मृतक के दो वर्षीय एक बेटा और एक बेटी 5 व दूसरी बेटी 9 साल कि है । वारदात के दौरान लड़का मृतक के पास हि था । वहीं मृतक शंकर लाल मेघवाल सलूंबर ब्लाक के प्राइमरी स्कूल में कार्यरत था । इधर मेघवाल समाज और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में अस्पताल का घेराव कर दिया।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।