गोगुंदा (Udaipur)। क्षेत्र के टोल प्लाजा पर शुक्रवार दोपहर को ट्रेलर कि टक्कर से बाइक सवार युवक कि दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार राणा गांव के सुरेश पिता धर्मेश मेघवाल अपनी बाइक से घर कि तरफ जा रहा था इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रेलर ने चपेट में ले लिया और मौक़े पर मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि सुरेश का सिर बूरी तरह से कुचल गया और मौके पर हि दम तोड दिया। दुर्घटना के दौरान टोल प्लाजा पर भारी संख्या में वाहनों कि भीड़ लग गई। वहीं हाइवे टीम के ईएमटी अमृत मेघवाल और पायलट पुष्प वर्धन सिंह झाला ने शव को गोगुंदा अस्पताल पहुंचाया।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।