उदयपुर (Udaipur)/ जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने एक आदेश जारी कर जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्यों के समय में बदलाव किया है। आदेश के तहत मंगलवार 16 जुलाई से नरेगा कर्मियों का समय प्रातः 9 से सायं 5 बजे (विश्राम काल 1 घंटे सहित) तक रहेगा।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में प्रचण्ड गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत कार्यों का समय सुबह 5.30 बजे से मध्याह्न 12.30 बजे तक निर्धारित किया गया था। जिसे अब पुनः प्रातः 9 से 5 बजे तक किया गया है। यदि कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता है तो वह कार्य की माप मेट के पास उपलब्ध मस्टररोल में अंकित टास्क प्रपत्र में अंकित करवाने के बाद एवं समूह के मुखिया के हस्ताक्षर के उपरान्त कार्यस्थल छोड़ सकता है।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।