बडगांव (Udaipur) / जिले के बडगांव थाना पुलिस टीम द्वारा करण जी का गुड़ा में भूमि विवाद को लेकर हुए हमले में दो पक्षों के 16 लोगों को गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया गया । थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम में थानाधिकारी पूरण सिंह राजपुरोहित , हेड कांस्टेबल योगेश्वर सिंह, रघुनाथ, नारायण लाल , रक्षित , महिला कांस्टेबल नुतन, अनिता शामिल थे।भूमि विवाद में शामिल आरोपी देवा (24) , ऊंकार (43), प्रकाश (22) , नारायण (32) पिता भोपा वागरिया , प्रताप (60) पिता प्रथा वागरिया, मीठा लाल (30), पेमा (26) , कैलाश (23), भरत (20) , नन्दा (18) पिता प्रताप वागरिया, तारा (38) पत्नी ऊंकार , मांगी (60) पत्नी भोपा , नारायणी(60) पत्नी प्रताप वागरिया , गणेशी (22) पत्नी कैलाश , लक्ष्मी (27) पत्नी मीठा लाल वागरिया, रेखा (25) पुत्री प्रताप निवासी करण जी का गुड़ा को गिरफ्तार किया गया ।
थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम में थानाधिकारी पूरण सिंह राजपुरोहित , हेड कांस्टेबल योगेश्वर सिंह, रघुनाथ, नारायण लाल , रक्षित , महिला कांस्टेबल नुतन, अनिता शामिल थे।
यह कारवाई जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा, पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पश्चिम के कैलाश चन्द्र बोरीवाल के सुपरविजन में की गई।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।