सायरा (Udaipur)/ क्षेत्र के सेमड स्थित उमरणा गोशाला में आगामी 21 जुलाई को आरंभ होने वाले जैन समाज का चातुर्मास के लिए गौशाला के विशाल प्रांगण में पूर्ण तैयारियां शुरू हो गई है। आपको बता दें कि आगामी दिनों में होने वाले जैन समाज चातुर्मास में प्रतिदिन जैन संतों द्वारा प्रवचन होंगे । चातुर्मास के दौरान जैन समाज के संत महाश्रमण जिनेन्द्र मुनि मसा काव्य तीर्थ, घोर तपस्वी प्रवीण मुनि ओजस्वी वक्ता , रितेश मुनि मसा एवं प्रभात मुनि मसा उपस्थिति रहेंगे । वहीं महाश्रमण जिनेन्द्र मुनि मसा ने बताया कि गांव सेमड से उमरणा से रविवार को सकल जैन समाज सहित उमरणा गोशाला पहुंचेंगे और रविवार अल सुबह संघ सहित उमरणा में मंगल प्रवेश होगा। चातुर्मास को लेकर जैन समाज के प्रवासियों का आवागमन हो रहा है।
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन संघ से गूरुणी शील कुंवर संप्रेती गो स्थली की पावन भूमि पर रविवार को संतो का पदार्पण एवं मंगल प्रवेश होगा।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।