Udaipur/ उज़्बेकिस्तान में आयोजित हुई सीनियर महिला एशियाई लैक्रोज प्रतियोगिता की उपविजेता भारतीय टीम में सम्मिलित उदयपुर के खिलाड़ियों का गृह जिले उदयपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया।
कप्तान सुनीता मीणा, जुला कुमारी गुर्जर, डाली गमेती, विशाखा मेघवाल, मीरा दौजा , हेमलता डांगी व दीपिका बामनिया सहित प्रशिक्षक नीरज बत्रा का रेलवे स्टेशन, तितरडी , राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय छात्रावास, लोयरा , चिकलवास, धार में ढोल- नगाड़े , आतिशबाज़ी , गुलाल, माला, उपरणे से जुलुस के साथ भावपूर्ण व गर्मजोशी भरा स्वागत किया गया। इस अवसर पर खेलप्रेमी, खिलाड़ी , परिजन, विभिन्न खेल, राजनीतिक, सामाजिक, कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। वहीं प्रशिक्षक एवं खिलाडियों ने लैक्रोज एसोसिएशन ऑफ इण्डिया के महासचिव तौसीफ अहमद लारी, राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी सिंह, खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेंद्र कुमार भट्ट, जनजाति आयुक्त प्रज्ञा केवल रमानी, उदयपुर कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल,भोपाल सिंह राणा, खेल अधिकारी अजित जैन सहित उपस्थित जन समुदाय आदि का प्रोत्साहन हेतु आभार व्यक्त किया।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।