गोगुंदा(Gogunda)। क्षेत्र के मन्ना जी गुड़ा गांव में गुरूवार को दोपहर में गांव के समीप लगे ट्रांसफार्मर पर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयावह मोड़ ले लिया। ऐसे में आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों भी भयभीत हो गए क्योंकि कि ट्रांसफार्मर पर लगी आग कि लपटें दूर दूर तक फैले हुए थी , ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व भी ट्रांसफार्मर पर शार्ट सर्किट से आसपास कि जमीन पर करंट के झटके लगे थे जिससे पास कि एक महिला को करंट लगने से बेहोश कि स्थिति बन गई थी। वैसे ग्रामीणों ने पहले भी विधुत विभाग में ट्रांसफार्मर बदलने कि भी अपील कर चुके हैं। आपको बता दें कि गुरूवार दोपहर ट्रांसफार्मर में आग लगने से काफी घरों में कूलर पंखे जल चुके हैं। वहीं कल गुरूवार दोपहर से बिजली भी गुल है ।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।