Gogunda / Udaipur – समीपवर्ती सेमटाल (Semtal) निवासी हरिशंकर पुत्र रूप लाल पालीवाल रविवार को जलदाय सहायक के पंप चालक पद से सेवानिवृत हुए। सेवानिवृति के अवसर पर सहायक अभियंता कार्यालय में समारोह आयोजित किया, जिसमें अतिरिक्त मुख्य अभियंता मोहन लाल सैनी, अधिशीषी अभियंता (ग्रामीण) लाल सिंह मीणा, पूर्व एईएन लोकेश निमावत, पूर्व एईएन सुबोध कुमार, पूर्व जेईएन लोकेश शर्मा, जेईएन पंकज घांची व हैंडपंप मिस्त्रियों सहित स्टाफगणों ने फूलमालाएं पहनाकर शुभकामनाएं दी। इस दौरान सेवानिवृत हुए हरिशंकर पालीवाल कार्यालय परिसर में पौधारोपण करते हुए सभी से पेड़ लगाने की अपील की।
उल्लेखनीय है मजावड़ी के पूर्व सरपंच कपिलदेव पालीवाल इनके पुत्र है, जिन्होंने मजावड़ी के समीप सैकड़ों बीघा चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कर बालिका वन विकसित किया और नियमित पौधारोपण कर वन को संरक्षित कर रहे है। हरिशंकर पालीवाल ने कहा कि वे अपनी जमीनों में पेड़ लगाते रहे है लेकिन अब सार्वजनिक स्थानों पर पेड़ लगायेंगे और उनका संरक्षण करेंगे। इस अवसर पर अतिथियों ने भी पौधारोपण किया।