उदयपुर – विश्व योग दिवस के अवसर पर बड़गांव ब्लॉक की भूताला ग्राम पंचायत के सरपंच मोहन सिंह राजपूत के नेतृत्व में भूताला के ग्रामीणों ने योगाभ्यास किया। सरपंच के आव्हान पर गांव के महिला-पुरूष व युवक-युवतियां भारी संख्या में ग्राम पंचायत कार्यालय पर पहुंचे। यहां ग्राम पंचायत द्वारा बनवाए गए सुन्दर गार्डन में योगाभ्यास किया। इस दौरान सरपंच मोहन सिंह ने लोगों को योग के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सेहत को ठीक रखने के लिए नियमित योग करना चाहिए।
जिले के गोगुंदा में महाराणा प्रताप राजतिलक स्थल पर लोगों ने योगाभ्यास किया। यहां उपप्रधान लक्ष्मण सिंह झाला, पूर्व उपप्रधान पप्पू राणा भील, भाजपा मण्डल अध्यक्ष चंद्रेश फतावत, वार्ड पंच कमलेश तेली व प्रकाश भाटी सहित कई महिला-पुरूषों ने योगाभ्यास किया।