Udaipur /शुक्रवार को देश भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। योगा दिवस के अवसर पर ज़िले के गिर्वा ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलीचा एवं ब्लॉक के अधीनस्थ ग्राम पंचायतों में मिनट-टू-मिनट प्रोटोकॉल के तहत आयोजित किया गया।
जिसमें जनमानस ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ब्लॉक योग नोडल अधिकारी डॉ. दिलीप सामलिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में ब्लॉक स्तर पर 322 एवं पूरे ब्लॉक मे 1935 पुरुष, 2103 महिलाएं और 677 बच्चों सहित कुल 4038 लोगों ने भाग लिया। मुख्य योग प्रशिक्षक प्रीतम सिंह चुंडावत, कीर्ति जालौरा और पुष्कर चौधरी ने मंच संचालन किया। योग का महत्व बताते हुए डॉ. दिलीप सामलिया ने कहा, “योग आरोग्य एवं आनंदमय जीवन जीने की राह है। यह अनियंत्रित जीवन शैली से उत्पन्न बीमारियां जैसे डायबिटीज, थायराइड, मोटापा, कोलेस्ट्रॉल और मानसिक तनाव से बचने में बहुत लाभकारी है।
इस अवसर पर गिर्वा बीडीओ,सी बीई ओ , बीसीएमओ, बलीचा सरपंच, शारीरिक शिक्षक संजय, डॉक्टर सीनेश गोपाल सामलिया , जगदीश पिछोला और सोना टॉक आदि उपस्थित रहे।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।