Gogunda/ राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष जस्टिस रामचंद्र सिंह झाला गुरुवार को गोगुंदा दौरे पर रहे। उन्होंने ग्राम पंचायत चाटिया खेड़ी के पंचायत भवन में ग्रामीणों की बैठक ली और बाल विवाह रोकथाम को लेकर ग्रामीणों से चर्चा करते हुए विभिन्न प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बाल विवाह नहीं करने, न करवाने और इस संबंध में कोई जानकारी मिले तो स्थानीय प्रशासन को सूचित करने की बात कही। इस अवसर पर स्थानीय सरपंच अणसी देवी सहित बड़ी संख्यां में ग्रामीण मौजूद रहे।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।