Udaipur/बेकरिया । गुरुवार को थानाधिकारी धनपत सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मंगलवार को हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान मोटरसाईकिल पर अवैध गांजे का परिवहन कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया।
गांजे कि अवैध रूप परिवहन करने में राजसमंद जिले के उपली ओडन निवासी रूपा नाथ पिता लाला नाथ और राजु नाथ पिता नाथु नाथ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया गया । यह कारवाई प्रकरण संख्या 140/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया गया। गठित टीम में थानाधिकारी धनपत सिंह, हिमांशु राठौड़ , सीताराम , करण सिंह और हंसराज शामिल थे।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।