Gogunda / Udaipur – आज जतन संस्था का 24वां स्थापना दिवस है, जिसे खाखड़ी के समीप स्थित गोविन्द पैलेस में समारोहपूर्वक मनाया जाएगा।
संस्था के रणवीर सिंह ने बताया कि जतन संस्थान अपने स्थापना दिवस को जश्ने जतन के नाम से अलग-अलग थीम पर मनाती रही है। इस वर्ष “मनोहरम सुन्दरम केरलम” की थीम पर स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस थीम के माध्यम से देश के केरल राज्य की संस्कृति से परिचय कराया जाएगा। जश्ने जतन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रसिद्द नृत्यांगना पद्मश्री सम्मानित जया प्रभा मेनन व उनकी टीम कलेरिया पट्टू मार्शल आर्ट, मोहिनी नाट्यम व कथकली नृत्य पर अपनी प्रस्तुतियां देगी।
कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि, जतन संस्थान के अध्यक्ष बोर्ड मेम्बर, जतन सलाहकार समिति के सदस्यगण, उदयपुर संभाग के विभिन्न जिलो से जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों से सरकारी अधिकारी, जतन संस्थान के पूर्व कार्मिक, इंटर्न, वालेंटियर व संस्थान के राजसमन्द, भीलवाड़ा, उदयपुर व सिरोही जिले के कार्यकर्ता भाग लेंगे।