गोगुंदा। क्षेत्र के ग्राम पंचायत राव मादडा में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्राम पंचायत के पंच फल श्री मालियों की मादड़ी एवं मॉडल तालाब रावमादडा में वृक्षारोपण किया गया एवं स्वच्छता का संदेश दिया गया साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस पर पंचायत ने तकरीबन 300 से ज्यादा पेड़ लगाए । वहीं ग्राम पंचायत के उपसरपंच योगेन्द्र सिंह राव ने पर्यावरण दिवस की महत्त्वता पर प्रकाश डालते हुए असहनीय गर्मी को देखते हुए ग्रामीणों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित कर बताया कि मेवाड़ पर्यावरण संरक्षण के लिए पोराणिक काल से सजग है। उसी की भांति हमे भी पर्यावरण को लेकर जागरूक रहना है एवं ग्राम पंचायत में साफ़ सफ़ाई , वृक्षारोपण , व रोज़गार देकर पंचायत को मॉडल पंचायत बनाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए ।
इस अवसर पर सरपंच लेरकी बाई , उपसरपंच योगेन्द्र सिंह राव , सचिव ज्योति पटेल वार्ड पंच नारायणी बाई गांव के वरिष्ठ नागरिक प्रेमशंकर श्रीमाली , उदय सिंह चौहान , मंगल सिंह राव , गणपत सिंह , गिरवर सिंह ,विद्याशंकर श्रीमाली ,पर्वत सिंह , नरेंद्र सिंह , हरीश तेली , कालूलाल , दूला राम एवं सभी ग्रामवासी ने पौधारोपण कर वृक्षों को सुरक्षित रखने की शपथ ली । पटवारी आनंद पटेल , पप्पू लाल कृषि पर्यवेक्षक मौजूद रहे।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।