सायरा/ उदयपुर। रणकपुर मार्ग पर गुरुवार को शहजिया महादेव मंदिर के नजदीक रोडवेज बस 30 फीट नीचे खाई में जा गिरी। इस दौरान बस में सवार दो दर्जन सवारियों को चोटें आई।
आपको बता दें कि गुरूवार को राजस्थान रोडवेज बस कि उदयपुर से जोधपुर जाने वाली बस करीबन 3 बजे बस में 31 सवारियां लेकर जोधपुर कि और जा रही थी। बस का रणकपुर घाट क्षेत्र में उतरते समय संतुलन बिगड़ जानें से निचे खाईं कि और उत्तर गई। बस चालक जोधपुर निवासी महेंद्र सिंह चला रहे थे। बस तकरीबन 30 फीट नीचे खाई में उतर गई। हादसे कि सूचना नजदीकी पुलिस थाना सायरा में देने पर थानाधिकारी प्रवीण जुगावत सहित पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचे। जहां से घायल राहगीरों को 108 एंबुलेंस और निजी वाहनों कि सहायता से सायरा अस्पताल पहुंचाया गया और 13 गंभीर रूप से घायल राहगीरों को उदयपुर अस्पताल पहुंचाया गया। गनीमत रही कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।