उदयपुर/Gogunda- बाल अधिकारिता विभाग व चाइल्डफंड इंडिया के तत्वावधान में मंगलवार को गोगुंदा में बाल विवाह रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में आंखा तीज पीपल पूर्णिमा जैसे अबूझ सावों में होने वाले बाल विवाह को पूरी तरह से रोकने और किशोरियों को इसकी रोकथाम के लिए जागरूक होकर समाज को प्रेरित करने के लिए आह्वान किया गया। कार्यक्रम में गोगुंदा तहसीलदार ओम सिंह लखावत, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक आरुषि जैन, जिला बाल संरक्षण अधिकारी राजकुमार जीनगर, जिला चाइल्ड हेल्पलाइन अधिकारी नवनीत औदिच्य , महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ प्रताप सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से दशरथ सिंह सहित चाइल्ड लाइन इंडिया के सीनियर कार्यक्रम अधिकारी राजेश शर्मा, आशीष चौधरी, विकास दुबे आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 सहित बाल विवाह निषेध कानून और बालिकाओं से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।