Breaking News

Home » Uncategorized » उदयपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 66.66 प्रतिशत मतदान दर्ज लोकतंत्र के इस महायज्ञ में आहुति देने महिलाएं रही आगे

उदयपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 66.66 प्रतिशत मतदान दर्ज लोकतंत्र के इस महायज्ञ में आहुति देने महिलाएं रही आगे

उदयपुर/ लोकसभा आम चुनाव 2024 के द्वितीय चरण के तहत शुक्रवार को उदयपुर में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल ने बताया कि देर शाम तक चले मतदान के दौर के बाद प्राप्त आंकड़े के अनुसार उदयपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 66.66 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। यहां कुल पंजीकृत 2230971 मतदाताओं में से 1487268 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर फर्ज निभाया। लोकतंत्र के इस महायज्ञ में आहुति देने में महिलाएं पुरूषों से आगे रही। यहां महिलाओं का मतदान प्रतिशत 68.01 रहा, वहीं पुरूषों की भागीदारी 65.36 रही। सिर्फ उदयपुर शहर एवं ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं की अपेक्षा पुरूषों का मतदान प्रतिशत अधिक रहा।

संसदीय क्षेत्र में विधानसभावार आंकड़े के अनुसार गोगुंदा विधानसभा में कुल 267029 मतदाताओं में से 174498 मतदाताओं ने वोट डाला। यहां हुए कुल 65.35 प्रतिशत मतदान में 64.16 प्रतिशत पुरूष व 66.59 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। झाड़ोल में कुल 276509 मतदाताओं में से 207532 मतदाताओं ने वोट डाला। यहां हुए कुल 75.05 प्रतिशत मतदान में 74.68 प्रतिशत पुरूष व 75.45 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट डाला। यहां 3 मे से 2 ट्रांसजेंडर मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। खेरवाड़ा में कुल 299934 मतदाताओं में से 191008 मतदाताओं ने वोट डाला। यहां हुए 63.68 प्रतिशत मतदान में 59.97 प्रतिशत पुरूष व 67.55 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उदयपुर ग्रामीण विधानसभा में कुल 290922 मतदाताओं में से 202265 मतदाताओं ने वोट डाला। यहां हुए 69.53 प्रतिशत मतदान में 70.96 प्रतिशत पुरुष व 68.07 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इसी प्रकार उदयपुर शहर विधानसभा में कुल 249915 मतदाताओं में से 162881 मतदाताओं ने वोट डाला। यहां हुए 65.17 प्रतिशत मतदान में 67.08 प्रतिशत पुरूष व 63.25 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां 10 मे से 1 ट्रांसजेंडर मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सलूंबर विधानसभा में कुल 296443 मतदाताओं में से 186415 मतदाताओं ने वोट डाला। यहां हुए कुल 62.88 प्रतिशत मतदान में 61.39 प्रतिशत पुरुष व 64.43 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। धरियावद विधानसभा में कुल 277482 मतदाताओं में से 192444 मतदाताओं ने वोट डाला। यहां हुए कुल 69.35 प्रतिशत मतदान में 67.13 प्रतिशत पुरुष व 71.63 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां 1 मात्र ट्रांसजेंडर मतदाता ने अपना मत दिया। आसपुर विधानसभा में कुल 272737 मतदाताओं में से 170225 मतदाताओं ने वोट डाला। यहां हुए कुल 62.41 प्रतिशत मतदान में 57.99 प्रतिशत पुरुष व 66.97 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

सर्वाधिक व न्यूनतम मतदान वाले बूथ

उदयपुर संसदीय क्षेत्र की झाड़ोल विधानसभा के  मतदान केन्द्र पर सर्वाधिक 92.53 प्रतिशत एवं गोगुंदा के बड़गांव  के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडिया स्कूल के रूम नंबर 12 मतदान केन्द्र पर सबसे कम मतदान हुआ।

गोगुंदा विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 88.25 प्रतिशत मतदान पराया की भागल और सबसे कम 32.78 प्रतिशत मतदान बड़गांव के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडिया स्कूल के रूम नंबर 12 मतदान केन्द्र पर हुआ। झाड़ोल विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 92.53 प्रतिशत मतदान  और सबसे कम 50.56 प्रतिशत मतदान माल मतदान केन्द्र पर हुआ। खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 91.53 प्रतिशत मतदान जोधपूरिया दाया भाग और सबसे कम 47.67 प्रतिशत मतदान पालियां मतदान केन्द्र पर हुआ। उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 90.72 प्रतिशत मतदान रायता और सबसे कम 47.27 प्रतिशत मतदान राउमावि तितरडी के रूम नंबर 9 मतदान केन्द्र पर हुआ।

इसी प्रकार उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 84.17 प्रतिशत मतदान श्री वर्धमान तपशाला भूत महल और सबसे कम 51.62 प्रतिशत मतदान राउमावि देवाली के रूम नंबर 4 मतदान केन्द्र पर हुआ। सलूंबर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 83.74 प्रतिशत मतदान राउमावि चटपुर और सबसे कम 38.05 प्रतिशत मतदान जावद दाया भाग मतदान केन्द्र पर हुआ। धरियावद विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 89.43 प्रतिशत मतदान भूंगाभाट व सबसे कम 47.81 प्रतिशत मतदान धावडी बाया भाग मतदान केन्द्र पर हुआ। आसपुर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 84.53 प्रतिशत मतदान देवपुरा और सबसे कम 43.77 प्रतिशत मतदान कतिसर पूर्वी भाग मतदान केन्द्र पर हुआ।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]