Breaking News

Home » Uncategorized » स्काउट गाइड वोलियंटर्स की भूमिका रही सराहनीय

स्काउट गाइड वोलियंटर्स की भूमिका रही सराहनीय

उदयपुर/ लोकसभा चुनाव के मतदान दिवस पर जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केंद्र पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड मंडल मुख्यालय के वॉलिंटियर्स ने वरिष्ठ व दिव्यांग मतदाताओं को सैल्यूट अभिवादन के साथ सम्मानपूर्वक सुगम मतदान करवाने में सहयोग प्रदान किया। जिला संगठन आयुक्त स्काउट सुरेंद्र कुमार पाण्डे ने कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के कुशल नेतृत्व में भारत स्काउट एवं गाइड के वॉलिंटियर ने मतदान केंद्र पर सेवाए दी। इसके लिए जिला स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी कीर्ति राठौड़, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार जैन, सलूंबर जिला शिक्षा अधिकारी पीयूष जैन आदि का सहयोग प्राप्त हुआ। जिले के सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं सचिव स्थानीय संघ ने अपने क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर 2-2 वॉलिंटियर की नियुक्ति कर मतदाताओं को सुगम मतदान के लिए सहयोग प्रदान किया गया। सीओ गाइड विजयलक्ष्मी वर्मा, स्थानीय संघ के सचिव सैम्युल फ्रांसिस, ट्रेनिंग काउंसलर कुंज बिहारी मेनारिया, महेंद्र सिंह झाला,किरण पोखरना और उनकी टीम ने सहयोग मिला। वहीं विभिन्न मतदान केंद्रों पर हिन्दुस्तान स्काउट गाइड के वॉलिंटियर्स ने भी अपनी सेवाएं दी और व्यवस्थाएं संभाली।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]