Breaking News

Home » प्रदेश » महिलाएं, युवा व दिव्यांगजन संभालेंगे मतदान की कमान हर विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे आठ-आठ सखी और युवा बूथ

महिलाएं, युवा व दिव्यांगजन संभालेंगे मतदान की कमान हर विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे आठ-आठ सखी और युवा बूथ

उदयपुर। Udaipur – लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग कटिबद्ध है। इसके लिए आयोग की ओर से कई नवाचार किए जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आठ-आठ सखी और युवा बूथ तैयार किए जा रहे हैं। वहीं एक विशेष बूथ दिव्यांग जन के लिए रहेगा। इन बूथों का संचालन संबंधित श्रेणी के मतदान दल ही करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार इन विशेष बूथ को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं।

महिलाएं संभालेंगे सखी बूथों की व्यवस्थाएं

उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए महिलाओं की निर्वाचन में भागीदारी महत्वपूर्ण है। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने हर विधानसभा क्षेत्र में 8-8 सखी बूथ स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। इनमें उन बूथों को प्राथमिकता दी गई है, जहां महिला वोटर की संख्या पुरूषों की तुलना में अधिक है। इन बूथों पर नियोजित होने वाले पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान दल में सभी कार्मिक महिलाएं ही रहेंगी। इसके अलावा इन बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा भी यथासंभव महिला सुरक्षाकर्मियों ही संभालेंगी। गोगुंदा विधानसभा में महत्मा गांधी दायां भाग (उच्च प्राथमिक परिसर खटिकों का मोहल्ला), महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कमरा नंबर 23, राउमावि चाटिया खेडी  , राउमावि दायां भाग लोयरा , राउमावि दायां भाग थूर, राउमावि बायां भाग चिकलवास, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) मध्य भाग बड़गांव व राबाउमावि बायां भाग बडगांव तथा झाडोल विधानसभा क्षेत्र में राउमावि बायां भाग मोहम्मद फलासिया, राउमावि बायां भाग गोराणा, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कमरा नंबर 24 झाडोल, राउमावि गोदाणा दायां भाग, राउमावि बायां भाग खाखड़, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बायां भाग मगवास, राउमावि दमाणा मगवास दायां भाग व राउमावि बायां भाग सुल्तानजी का खेरवाड़ा महिला बूथ रहेंगे। इसी प्रकार खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में राउमावि भाणदा नया भवन कमरा नंबर 1, राउमावि नयागांव कमरा नंबर 2, राउमावि छाणी कमरा नंबर 2, राबाउमावि खेरवाड़ा, राउमावि ऋषभदेव कमरा नंबर 2, राउमावि कमरा नंबर 1 कल्याणपुर, राउमावि सेमारी कमरा नंबर 1 व राउमावि टोकर कमरा नंबर 2, उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में रियान इंटरनेशनल स्कूल दायां भाग सेक्टर नंबर 14, राबाउमावि कमरा नंबर 7 सवीना खेड़ा, गायत्री सेवा संस्थान पब्लिक विद्यालय कमरा नंबर 1 हिरण मगरी सेक्टर 6, बोहरा यूथ पब्लिक स्कूल कमरा नंबर 2 खांजीपीर, राप्रावि कमरा नंबर 6 शोभागपुरा, राउमावि कमरा नंबर 4 रकमपुरा, राउमावि दायां भाग कानुपर व राउमावि दायां भाग एकलिंगपुरा महिला बूथ रहेंगे।

इसी प्रकार उदयपुर विधानसभा क्षेत्र में सेंट मेरिज कोन्वेंट उमावि इन्फेट ए न्यू फतेहपुरा उदयपुर, राजकीय गुरू गोविन्दसिंह उमावि कमरा नंबर 14 चेतक सर्कल, मास्टर किशनलाल वर्मा राउमावि कमरा नंबर 6 अंबामाता, माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय कमरा नंबर 14 देहलीगेट बाहर, राबाउमावि कमरा नंबर 3 आयड़, भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर कॉलेज कमरा नंबर 2 कॉलेज रोड, राबाउमावि कमरा नंबर 3 जगदीश चौक व सैफी सेकेण्डरी इंग्लिश मीडियम स्कूल कमरा नंबर 5 देहली गेट, मावली विधानसभा क्षेत्र में राउमावि कमरा नंबर 15 एवं 25 मावली, राबाउमावि कमरा नंबर 1 एवं 2 मावली, राउमावि डबोक उत्तरी भाग एवं दक्षिणी भाग, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय डबोक बायां एवं दायां भाग, वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में राउप्रावि उदाखेड़ा, राउप्रावि सराय, राउमावि महाराज की खेड़ी उत्तरीभाग एवं दक्षिणी भाग, राउमावि टूस डांगीयान दायां भाग एवं बायां भाग, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) रावलीपोल भीण्डर व महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) कुराबड़ तथा सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में राउमावि वीरपुरा दायां भाग, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गिंगला दायां भाग, राउमावि केजड बायां भाग, राउमावि सराड़ा दायां भाग, राबाउमावि सलूम्बर, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गांधी चौक सलूम्बर बायां भाग, राउमावि सलूम्बर दायां भाग व राउमावि सेरिया बायां भाग सखी बूथ रहेंगे।

युवा बूथ पर 40 वर्ष से कम आयु के कार्मिक

राठौड़ ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया में युवाओं की भूमिका भी बहुत महत्वपूर्ण है। मतदाता सूची में शामिल वोटर्स में भी युवाओं की संख्या सर्वाधिक है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव आयोग ने सखी बूथ की तर्ज पर यूथ बूथ बनाए जाने के भी निर्देश दिए हैं। हर विधानसभा में 8-8 बूथ का चयन कर लिया गया हैं। इन बूथ पर नियोजित होने वाले मतदान दलों में यथासंभव 40 वर्ष से कम आयु वर्ग के कार्मिकों को ही शामिल किया जाएगा। गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम दायां भाग सायरा, राउमावि दायां भाग सेमड़, राउमावि बांया भाग पदराडा, राउमावि उखलियात, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम खुमाणपुरा, राप्रावि पाडलो का चौरा, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम कमरा नंबर 7 डांगियों का गुडा तथा राउमावि तिलोई, झाडोल विधानसभा क्षेत्र में राउमावि अटाटीया, राउमावि दायां भाग ओगणा, राउमावि देवास, राउमावि गोगला, राउप्रावि नयागांव, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दायां भाग ओडा, राउमावि ढीमडी व राउमावि कोचला, खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में राउमावि कोचला, राउमावि परबीला, राउमावि खाण्डीओबरी कमरा नंबर 1, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गडावण सागवाड़ा कमरा नंबर 1, राउमावि कोजावाड़ा कमरा नंबर 1, महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलीचा कमरा नंबर 1, राउमावि सकलाल कमरा नंबर 2, राजकीय महाविद्यालय सेमारी समरा नंबर 1 व राउमावि पण्ड्यावाड़ा में यूथ बूथ स्थापित किए जाएंगे।

इसी प्रकार उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में राउमावि गौरेला, राउमावि कालीवास, राउमावि चौकडिया, शहीद ले. अभिनव नागौरी राउमावि कमरा नंबर 7 भुवाणा, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दायां भाग बारापाल, राउमावि दायां भाग जावर, राउमावि बायां भाग टीडी व महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बायां भाग पडुणा, उदयपुर विधानसभा क्षेत्र में विद्या भवन रूरल इंस्टीट्यूट कॉलेज कमरा नंबर 23 साइफन चौराहा, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दायां भाग राममनोहर लोहियानगर, सेंट्रल एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल कमरा नंबर 16 सरदारपुरा उदयपुर, राबाउमावि कमरा नंबर 1 आयड़, गुरू नानक पब्लिक स्कूल कमरा नंबर 10 हिरणमगरी सेक्टर नंबर 4, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय कमरा नंबर 1 कक्षा 3ए प्रतापनगर, ज्ञान मंदिर उमावि कमरा नंबर 7 हिरणमगरी सेक्टर नंबर 4 व राजस्थान महिला गेलड़ा सीनियर सैकण्डरी स्कूल कमरा नंबर 4 सूरजपोल अंदर, मावली विधानसभा क्षेत्र में राउमावि पलानाखुर्द बायां भाग, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय फतहनगर हॉल, राउप्रावि टिलोरा, राउमावि विजनवास बायां भाग, राउप्रावि गंदौली, राउमावि मेहरों का गुडा अंबेरी, राउमावि बेदला कमरा नंबर 5 व राबाउमावि बेदला कमरा नंबर 10 में युवा बूथ रहेगा। वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में राउमावि पूरीयाखेड़ी, राउमावि कीकावास दायां भाग, राउमावि मोडी बायां भाग, राउमावि बामनिया, राबाउमावि सूरजपोल भीण्डर पूर्वी भाग, राउमावि खेताखेड़ा, राजकीय आदिवासी छात्रावास बायां भाग कानोड व राउमावि कुराबड़ बायां भाग तथा सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में राउमावि झाडोल (स.) कमरा नंबर 1, राबाउप्रिव करावली मध्य भाग, राउमावि खेराड दायां भाग, राउमावि चाटपुर, महाराणा प्रताप राउमावि चावण्ड कमरा नंबर 3, राउमावि ईसरवास, राउमावि थड़ा बायां भाग व राउमावि समोड़ा को यूथ बूथ बनाया जा रहा है।

विशेष दिव्यांगजन बूथ

दिव्यांगजन की मतदान में सहभागिता बढ़ाने के लिए आयोग ने होम वोटिंग की सुविधा दी है। इसके अलावा हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक विशेष दिव्यांगजन बूथ भी स्थापित किया जा रहा है। इन बूथ पर भी निर्वाचन प्रक्रिया संपादित कराने वाले दल में यथासंभव दिव्यांग कार्मिक ही शामिल किए जाएंगे। इसके लिए गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम कमरा नंबर 21 गोगुन्दा, झाडोल में राउमावि कमरा नंबर 23 झाडोल, खेरवाड़ा में राउमावि खेरवाड़ा कमरा नंबर 1, उदयपुर ग्रामीण में सिंधु भवन दायां भाग जवाहरनगर, उदयपुर में राजकीय फतह उमावि कमरा नंबर 16 सूरजपोल बाहर, मावली में राजकीय महाविद्यालय मावली, वल्लभनगर में राउप्रावि रणछोड़पुरा तथा सलूम्बर में राउमावि सलूम्बर बायां भाग को चिन्हित किया गया है।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]