बेकरिया/ Udaipur – रविवार को थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करतें हुए दो जगह हो रही गांजे कि अवैध फ़सल को जब्त किया गया । पुलिस ने रविवार को पहली कारवाही आसूचना के सहयोग से बाकावास गांव के भानाराम पिता नूरा राम के खेत से बिना वैध अनुज्ञापत्र के गांजे की फसल कुल वजन 6.500 किलोग्राम अवैध गांजे के पौधों को जब्त कर कि गई ।
वहीं थाना पुलिस ने दुसरी कारवाई आसूचना के सहयोग से तरा राम पिता धना निवासी रणेष गांव के खेत से बिना वैध गांजे की फसल कुल वजन 45.200 किलोग्राम अवैध गांजे के पौधों को जब्त किया गया। दोनों ही मामलों को धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं दोनों ही मामलों में फरार आरोपी भानाराम पिता नूरा राम निवासी बाकावास और तरा राम पिता धना निवासी रणेष जी की तलाश व अग्रिम अनुसंधान जारी है। आपकों बता दें कि दोनों प्रकरण में जब्त अवैध गांजे की फसल की कीमत करीबन 25 लाख 85 हजार रूपये है। आरोपियों को पकड़ने के लिए बनाईं गई टीम में थानाधिकारी धनपत सिंह के नेतृत्व में पूष्कर मेघवाल , हिमांशु राठौड़ , जोधाराम देवासी , सीताराम, चालक भीखाराम चालक शामिल थे ।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।