Breaking News

Home » Uncategorized » उदयपुर संसदीय क्षेत्र में 22 लाख 30 हजार 971 मतदाता चुनेंगे अपना सांसद

उदयपुर संसदीय क्षेत्र में 22 लाख 30 हजार 971 मतदाता चुनेंगे अपना सांसद

उदयपुर । Udaipur – लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदान के लिए पत्र मतदाताओं की स्थिति स्पष्ट हो चुकीं हैं । उदयपुर जिले में कुल 22 लाख 5955 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें से मावली और वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता चित्तौड़ संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान करेंगे, वहीं उदयपुर संसदीय क्षेत्र के लिए डूंगरपुर जिले के आसपुर और प्रतापगढ़ जिले के धरियावद विधानसभा क्षेत्र सहित कुल 22 लाख 30 हजार 971 मतदाता देश की सबसे बड़ी पंचायत के लिए अपना प्रतिनिधि चुनेंगे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन दीपेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत गत 8 मार्च को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया गया था। इसके पश्चात 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र मतदाताओं से 24 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किए गए। प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करते हुए पूरक प्रकाशन किया गया। ये सभी मतदाता आगामी लोकसभा चुनाव में मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। उदयपुर संसदीय क्षेत्र में 11 लाख 33 हजार 207 पुरुष, 10 लाख 97 हजार 745 महिला तथा 19 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं।

 

संसदीय क्षेत्र में विधानसभा वार मतदाताओं की स्थिति

 

विधानसभा क्षेत्र गोगुंदा में कल कल 267029 मतदाता है। इनमें पुरुष 136601, महिलाएं 130427 तथा थर्ड जेंडर एक मतदाता है। इसी प्रकार झाड़ोलमें कुल 276509 मतदाता हैं। इनमें पुरुष 142059, महिलाएं 134447 तथा थर्ड जेंडर 3 मतदाता शामिल हैं। खेरवाड़ा में कुल 299934 मतदाता में से पुरुष 152865 एवं महिलाएं 147069 हैं। उदयपुर ग्रामीण में कुल 290922 मतदाताओं में पुरुष 146666, महिलाएं 144246 तथा थर्ड जेंडर 10 मतदाता हैं। उदयपुर शहर में कुल 249915 मतदाताओं में पुरुष 125420, महिलाएं 124493 एवं थर्ड जेंडर 2 मतदाता शामिल हैं।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]