बड़गांव । Udaipur – गुरूवार को बड़गांव थानाधिकारी पूरण सिंह टीम ने आसूचना के सहयोग से नाकाबंदी करते हुए गोगुंदा की तरफ से एक सफेद रंग का 06 चक्का ट्रक तिरपाल से बंधा हुआ आता हुआ पाया गया जिसे टीम द्वारा रूकवाकर तलाशी ली तो ट्रक के अन्दर तिरपाल के नीचे केले की पत्तो की आड में अवैध खेर की लकड़ी भरी हुई मिली। जिस पर ट्रक चालक जहीर पुत्र जाहुल खान निवासी राणेता , थाना पुनहान, जिला नूंह, हरियाणा से पुछताछ की तो खैर की लकड़ी पिंडवाड़ा हाईवे पर बेकरिया के पास जंगलों से चुराकर लाना बताया गया। जिस पर वन नाका बरोडिया इंचार्ज को सुचना देकर तलब कर बरामद लकड़ी की वर्गीकरण रिपोर्ट प्राप्त की गई। जिन्होने अपनी रिपोर्ट में उक्त लकड़ी प्रतिबंधित होने व किसी प्रकार की कोई टीपी नहीं जारी करने व चुराकर परिवहन करने सम्बंधी रिपोर्ट पेश की। जिस पर बरामद लकड़ी का वजन करवाया गया तो लकड़ी का कुल वजन 10095 किलोग्राम होना पाया गया। जिस पर लकड़ी व ट्रक को जब्त किया गया और आरोपी जहीर पुत्र जाहुल खान से पुछताछ के बाद गिरफ़्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी को पकड़ने के लिए बनाईं गई टीम में रणजीत सिंह , हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह , सुरेन्द्र कुमार , डाला राम , तपेन्द , सुनिल , प्रमोद कुमार , सुरेन्द्र , चालाक जगपाल सिंह शामिल थे।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।