गोगुंदा। Udaipur – उपखंड क्षेत्र में धुलंडी से चल रही दशा माता कथा गुरूवार को पूर्ण हुई। बता दें कि गुरूवार को महिलाएं अल सुबह से शुभ मूहूर्त में दशा माता कि कथाओं के साथ पीपल की पूजा प्रारम्भ हुई। गांव की काफी तादाद में महिलाओं ने पूजा करने व कथा सुनने पहुंची। महिलाओं ने पीपल के वृक्ष पर कच्चा सूत लपेटने के साथ ही परिवार की समृद्धि की कामनाएं की । होली पर्व के बाद 10 दिन तक निरंतर कथाएं करतीं हैं और परिवार कि सुख-शांति के लिए पूजन करती है और वृक्ष पर कुमकुम, मेहंदी,लच्छा, सुपारी आदि से पूजा कर कथा सुनकर वेल को गले में बांधती है। उसके पश्चात महिला घर पहुंचकर घर के मुख्य द्वार पर स्वस्तिक बनाकर पीपल के छाल को घर की तिजौरी में रखती है।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।