बेकरिया / Udaipur – बुधवार को बेकरिया थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक प्रकरण में 17 साल से फरार चल रहे वारंटी पिंडवाड़ा के साबेला निवासी चमना पुत्र नवा गरासिया को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार आरोपी बेकरिया थाने में वर्ष 2007 में दर्ज किए गए प्रकरण संख्या 27 में स्थाई वारंटी है, वारंटियों को गिरफ्तार करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने आरोपी को पिंडवाड़ा से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
आरोपी को पकड़ने के लिए बनाई गई टीम में थानाधिकारी धनपत सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल मांगा राम, कांस्टेबल हिमांशु राठौड़, हंसराज, प्रभु राम व चालक भीखाराम सहित साईबर सेल के लोकेश रायकवाल शामिल थे।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।