गोगुंदा/उदयपुर – गुरूवार को कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. मांगी लाल गरासिया ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान देहात जिलाध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, सायरा प्रधान सवाराम गमेती, देवला मंडल अध्यक्ष निकाराम गरासिया व एडवोकेट कुंदन सोनी साथ रहे। सुबह 10 बजे से ही विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोग महाराणा प्रताप सर्किल पर एकत्र होने लगे। दोपहर 12 बजे तक यहां हजारों की संख्या में भीड़ हो गई। चुनाव प्रभारी अविनाश झा, पीसीसी महासचिव लाल सिंह झाला, देहात जिलाध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, उपाध्यक्ष नारायण पालीवाल, महामंत्री प्रहलाद सिंह झाला, ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह चदाणा व भुवनेश व्यास सहित कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ डॉ. मांगी लाल गरासिया ने हनुमान मंदिर में दर्शन किए, इसके बाद प्रताप सर्किल से पुरोहितों के खेत तक विशाल रैली निकाली गई, जिसमें हजारों में महिला-पुरूष शामिल थे। यहां से एक प्रतिनिधि मण्डल के साथ डॉ. गरासिया नामांकन प्रस्तुत करने के लिए एसडीएम कार्यालय में पहुंचे और निर्वाचन अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़ के सामने नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।
जन सभा को संबोधित करते हुए पीसीसी महासचिव लाल सिंह झाला ने मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई योजनाओं को जनकल्याणकारी बताते हुए कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र के बारे में बताया। कार्यकर्ताओं से कहा कि सरकार द्वारा किए गए कार्याे, जनकल्याणकारी योजनाओं व चुनाव घोषणा पत्र के बारे में लोगों को अवगत कराए। उन्होंने कहा कि पहली बार हिन्दुस्तान में ऐसा हुआ कि किसी सरकार ने गारंटी दी और उसे पूरी की। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को साफ छवि का बताते हुए भाजपा प्रत्याशी के बारे में कहा कि भाजपा ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया जिस पर बलात्कार के दो-दो मुकदमें दर्ज हुए। जनसभा में चुनाव प्रभारी अविनाश झा ने पांडाल की ओर से डॉ. मांगी लाल गरासिया को जीत की फूलमाला पहनाई गई।
सभा को पूर्व राज्यमंत्री जगदीश राज श्रीमाली, चुनाव प्रभारी अविनाश झा, देहात जिलाध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, सायरा प्रधान सवाराम गमेती, गोगुंदा की पूर्व प्रधान तुलसी मेघवाल, गुलाब सिंह राव, जिला परिषद सदस्य कामिनी गुर्जर सहित कई पदाधिकारियों ने संबोधित किया, इस दौरान फुटबॉल संघ के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह झाला, सायरा उपप्रधान भारत सिंह, ईसवाल मंडल अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, रामेश्वर चौधरी, चेन सिंह चदाणा, पूर्व सरपंच करण सिंह झाला, हीर सिंह मादरेचा सहित कई कांग्रेजन मौजूद थे। 1. नामांकन पत्र प्रस्तुत करते कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. मांगी लाल गरासिया 2. सभा में उपस्थित कांग्रेसजन डॉ. गरासिया को जीताने के िलए हाथा उपर उठाकर सहमति जताते हुए
जनसभा में भावुक हुए कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. गरासिया, कहा – क्या गलती हुई कि 10 साल सत्ता से बाहर कर दिया
अपने उद्बोधन के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. मांगी लाल गरासिया भावुक हो गए। वे विगत 10 सालों में अपने द्वारा किए गए कार्य गिना रहे थे। तभी अचानक गला रूंध गया और फफकते हुए उन्होंने कहा कि पूरी सक्रियता व साफगौई से रात-दिन काम करने के बावजूद क्या गलती हो गई जो 10 साल तक दूर कर दिया। उल्लेखनीय है िक डॉ. मांगी लाल गरासिया िपछले दो चुनाव हारे थे। उन्होंने हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए कहा कि उन्होंने जानबूझकर कभी कोई गलती नहीं की, अगर कोई गलती बता दे तो वो राजनीति को छोड़ने को तैयार है। उन्होंने सिर से साफा उतारकर पांडाल के सामने रखते हुए कहा कि अगर अंजाने में भी कोई गलती हुई हो तो वो अपना साफा नीचे रखकर माफी चाहते है। इसके बाद उन्होंने कहा कि या तो गले में जीत की माला ना डाले, या जीत की माला गले में डालकर हार का मूंह ना दिखाए। उन्होंने पांडाल में मौजूद लोगों से कहा कि वो गरीब परिवार से आए है, गरीबों की तकलीफों को जानते है और क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखेंगे। डॉ. गरासिया के भावुक भाषण को सुनकर मंच पर बैठे कई पदाधिकारियों सहित पांडाल में बैठे लोग भी भावुक हो गए।