Breaking News

Home » देश » रेड पर गहलोत बोले- टिड्डी दल की तरह किया जा रहा ईडी का इस्तेमाल

रेड पर गहलोत बोले- टिड्डी दल की तरह किया जा रहा ईडी का इस्तेमाल

जयपुर – राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का इस्तेमाल टिड्डी दल की तरह किया जा रहा है जो अंततः उनकी ही फसल चट होने का कारण बनेगा । कांग्रेस व इसके नेता इस तरह की कार्रवाइयों से घबराने वाले नहीं हैं।

गहलोत ने इस मुद्दे पर कांग्रेस के ’वार रूम‘ में मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘‘हम घबराने वाले नहीं हैं। कांग्रेस पार्टी व इसके नेता घबराने वाले नहीं हैं चाहे वे कितना ही ईडी का दुरुपयोग करें। हमारे यहां पाकिस्तान से टिड्डी दल आता है जो फसलें चट कर जाता है ईडी भाजपा फसलों को चट कर जाएगी। ईडी भाजपा की ऐसी हालत खराब करेगी।‘‘
उन्होंने कहा कि देश में हालात चिंताजनक हैं और जांच एजेंसियों के जरिए ‘‘आतंक मचाया जा रहा है। गहलोत ने 2020 के राजनीतिक संकट का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तब राज्य की कांग्रेस सरकार नहीं गिरा पाए, इसलिए राजस्थान व वह (गहलोत) उनके निशाने पर हैं। हम उनका मुकाबला कर रहे हैं और इनको कामयाब होकर दिखाएंगे। जनता हमारे साथ है। ईडी का दुरुपयोग करो, सीबीआई का करो, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। आज इन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पर हमला किया है जनता इनको बख्शेगी नहीं।

राजस्थान विधानसभा की 200 सीट के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा. कार्रवाई के असर के बारे में गहलोत ने कहा, ‘‘इसका असर बिलकुल पड़ेगा। गांव-गांव में, घर-घर में लोग बहुत समझदार हैं। कल वैभव गहलोत (को नोटिस देने) का.. और आज (डोटासरा के यहां छापे) की कार्रवाई। इसकी राजस्थान के घर-घर में चर्चा होगी। क्योंकि हमने गारंटी देनी शुरू की। उनको मालूम है कि सात गारंटी कांग्रेस देने वाली है दो कल प्रियंका गांधी की मौजूदगी में दी गईं और पांच गारंटी देनी बाकी हैं। कल उन गारंटी की घोषणा होगी।‘‘

गहलोत ने कहा, ‘‘हमारे कांग्रेस नेताओं को जिस प्रकार तंग किया गया है वह सबके सामने है। जहां-जहां चुनाव होते हैं वहां-वहां जाकर ईडी छापे डालती है। चुनाव हम जीतते है। कर्नाटक में 22 बार छापे डाले गए वहां कांग्रेस चुनाव जीती। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हवा चल रही है। वहां साल भर से ईडी वाले बैठे हैं, लगातार छापेमारी कर मुख्यमंत्री व सरकार को तंग कर रहे हैं। वहां कांग्रेस जीतने जा रही है। राजस्थान में इस बार जनता का मन कांग्रेस की दुबारा सरकार बनाने का है। इनको तकलीफ हो रही है और इसीलिए डरा-धमका रहे हैं।

गहलोत ने कहा कि ‘‘संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले मामले में राज्य की जांच एजेंसी ने ईडी को छह बार पत्र भेजा लेकिन वहां वह नहीं आ रही है।  हालात चिंताजनक हैं सवाल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष या मेरे बेटे का नहीं है। सवाल है कि पूरे देश में आतंक मचा रखा है। ये आतंक शुभ संकेत नहीं है।‘‘

dailyrajasthan
Author: dailyrajasthan

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]