उदय सिंह यादव @ शाहाबाद (बारां) –
क्षेत्रीय वन अधिकारी तरूण रावत के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने उपखंड क्षेत्र केलवाड़ा वनखंड क्षेत्र में बीछी नाका के मौजा सुहानखो में वन भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई।
जानकारी के अनुसार विगत दिनों से कुछ लोगों द्वारा वन भूमि पर अतिक्रमण करते हुए जमीन को खेतों में बदल दिया और जमीन के तारबंदी कर फसल बुवाई की जा रही थी। कुछ लोगों ने वन भूमि पर अवैध कब्जा करते हुए पत्थरों की चारदीवारी तक बना दी थी। वन विभाग की टीम ने तारबंदी व चारदीवारी को हटा दिया।
बिची वनपाल सरोज सहरिया ने बताया कि सुहान खो में हो रहे अतिक्रमण को वनखंड अधिकारी के आदेश पर हटाने की कार्यवाही की गई।
इस दौरान खेतों के की गई तारबंदी व पत्थरों की चारदीवारी को हटाया गया। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी। इस दौरान वनखंड अधिकारी तरुण रावत, बीछी नाका प्रभारी सरोज सहरिया, सहायक वनपाल रामकिशन नागर, वनपाल उदयराज, कैटल गार्ड व होमगार्ड आदि मौजूद रहे।