फ़िरोज़ खान @ सीसवाली (बारां) –
सीसवाली कस्बे में शनिवार को अतिक्रमण पर प्रशासन का आखिर बुलडोजर चल ही गया। सड़क निर्माण कार्य में अवरोधक बना अतिक्रमण पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में हटाया गया।
मांगरोल एडसीओ द्वारा 8 जुलाई को अतिक्रमण तोड़ने के निर्देश जारी कर कस्बे में मुनादी करवा दी गयी थी। सड़क चौड़ाईकरण में आ रही दिक्कत के चलते 9 मीटर तक का अतिक्रमण तोड़ा गया।
मौके पर एसडीओ गोरधनलाल मीना, डिप्टी विजय कुमार, तहसीलदार त्रिलोक शर्मा, अधिशाषी अभियंता अशोक सनाढ्य, सहायक अभियंता बसंत कुमार, शिशुपाल शर्मा, नायब तहसीलदार रामस्वरूप पंकज, थानाधिकारी उत्तम सिंह, कानूनगो बंशीलाल मीणा, पटवारी व अतिरिक्त पुलिस जाप्ता मौजूद था।