फ़िरोज़ खान @ सीसवाली (बारां) – आज सीसवाली में नारायण सेवा संस्थान परिसर में भाजपा मण्डल की बैठक हुई, जिसमें अल्पकालीन विस्तारक मदनलाल शर्मा ने मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल रहे है।
आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का परचम लहराने के लिए हर बूथ को मजबूत करना है इसके लिए चलाए जा रहे मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम बहुत ही उपयोगी है। उन्होंने इस कार्यक्रम के तहत हर बूथ पर जाकर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना है।
कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, महामंत्री पुष्पदयाल मीणा, लक्ष्मीचंद सुमन, जिला मंत्री मोरध्वज मीणा, पूर्व संगठन महामंत्री रामशंकर वैष्णव, विधानसभा विस्तारक नितेश नागर, सतीश नैनीवाल, पंचायत समिति सदस्य गोपाल शर्मा, खेमराज मीणा, भाजपा नेता विष्णु गौतम, विनय वर्मा, ओम शर्मा, बाबूलाल मीणा, अन्नू टेलर, श्याम सोनी व कृष्णबिहारी यादव यादव सहित सभी पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख मौजूद रहे।