फ़िरोज़ खान @ बारां – मदरसा अंजुमन इस्लामिया (बारां) को आवंटित 0.80 हैक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग को लेकर मुस्लिम समाज ने मंगलवार को अंजुमन चौराहे से जिला कलेक्टर कार्यालय तक शांतिपूर्वक बाइक रैली निकाली। इस दौरान अतिक्रमियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अतिक्रमण हटाने की मांग भी गई। वहीं मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को नाम ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।
अंजुमन मदरसा के प्रेस प्रवक्ता शाहिद इकबाल भाटी ने बताया कि अल्पसंख्यको को शिक्षा हेतु राजस्थान सरकार द्वारा सन 2002 में मदरसा अंजुमन को 0.80 हैक्टेयर भूमि आवंटित की गई थी, जिस पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। अंजुमन मदरसा के सदर माजिद सलीम व नायब सदर जाकिर मंसूरी एवं कमेटी के सदस्य पूर्व में प्रशासन को कई बार ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटवाने की मांग कर चुके हैं लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कारवाई नहीं की गई, जिससे मुस्लिम समाज में भयंकर रोष व्यापत है।
उल्लेखनीय है कि 3 जुलाई को मदरसा अंजुमन में सर्व मुस्लिम समाज की मीटिंग रखी गई थी, जिसमें यह तय हुआ कि अगर प्रशासन मदरसा अंजुमन को आवंटित भूमि को अतिक्रमण मुक्त नहीं करवाता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। यह चेतावनी प्रशासनिक अधिकारियों भी दी गई।
इस दौरान अंजुमन मदरसा के सदर माजिद सलीम, नया सदर जाकिर मंसूरी, सदस्य अहतशामुद्दीन सिद्दीकी, अब्दुल अजीज, हाजी अब्दुल गनी, आबिद हुसैन, शाहिद कुंडी, अशरफ देशवाली, मोहम्मद अशफाक मयूर, अब्दुल कय्यूम, मोहम्मद हुसैन, पार्षद शरीफ रंगरेज, परवेज खान, अख़लाक़ अंसारी, जाकिर खान, असलम कालू, छात्र संघ महासचिव साजिद हुसैन, नियाज मोहम्मद, जाकिर खिलजी, अशफाक कादरी, इफ्तिखार कोहिनूर, शेख बहादुर, मुन्ना मंसूरी, अतीक गौरी, कमर पठान, मारूफ लाला, साबिर शेख, वसीम मंसूरी, सलीम मंसूरी, हाजी जलील, कलाम खान व दिलशाद खान सहित मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।
