Breaking News

Home » प्रदेश » सीसवाली में हुई मंसूरी समाज की बैठक, कार्यकारिणी का किया गठन

सीसवाली में हुई मंसूरी समाज की बैठक, कार्यकारिणी का किया गठन

फिरोज खान सीसवाली (बारां) –

शुक्रवार को सीसवाली के चुंगीनाका स्थित गरीब नवाज मदरसा में मंसूरी समाज की मीटिंग रखी गई। बैठक में सीसवाली के मंसूरी समाज की कार्यकारणी का गठन किया गया। इस दौरान समाज के विकास के मुद्दों पर चर्चा की गई।

कार्यकारणी में हाजी मंगतू मंसूरी, अब्दुल रजाक मंसूरी टेलर, अब्दुल रजाक मंसूरी (बूढ़ादीत), अब्दुल गनी तिसाया को सरपरस्त बनाया गया। आरिफ मंसूरी तिसाया को सदर, जाकिर मंसूरी को नायब सदर, फैजल मंसूरी को सेक्रेटरी, अब्दुल अजीज मंसूरी को जनरल सेक्रेटरी, फकरूदीन मंसूरी को प्रेस प्रवक्ता व इकबाल मंसूरी को कोषाध्यक्ष बनाया गया। वहीं निसार मंसूरी, शहजाद मंसूरी, अकबर मंसूरी, फिरोज मंसूरी, इस्माइल मंसूरी, फारुख मंसूरी, साकिर मंसूरी, रईस मंसूरी, हुसैन मंसूरी, फिरोज मंसूरी, आबिद मंसूरी, अशफाक मंसूरी, लतीफ मंसूरी, व डॉ. अख्तर अली उर्फ कारू मंसूरी को कार्यकारणी सदस्य बनाया गया।

Lakhan Salvi
Author: Lakhan Salvi

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]