फ़िरोज़ खान @ सीसवाली (बारां) – आज कस्बे में ईदुल जुहा की नमाज सभी मस्जिदों में अदा की गई और देश में अमन चैन की दुआ की गई। सुबह बारिश होने से नमाज का स्थान आनन-फानन में बदला गया। ईदगाह मस्जिद में नमाज होना था मगर बारिश होने के कारण अहले जमात ईदगाह कमेटी द्वारा ऐलान किया गया कि नमाज सभी मस्जिदों में अदा की जाएगी।
शहर काजी ईशाक़ मोहम्मद ने काजियाँन मस्जिद में नमाज अदा करवाई और देश में अमन चैन की दुआ की। नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को गले लगकर मुबारकबाद दी। अहले जमात ईदगाह कमेटी कार्यवाहक सदर कलाम मिस्त्री ने सभी को मुबारकबाद दी। सरपंच एम इदरीश खान, हाजी रमजानी अंसारी, सीसवाली वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष बंटी मेवाती, सेकेट्री नासिर शाह, इनायत हुसैन देशवाली, इकबाल मंसूरी, सलीम शाह, तालिब मिस्त्री, शेख पिंकूँ नाजिद अंसारी, अख्तर शाह, निसार काजी व इकबाल देशवाली सहित सैकड़ों लोगों ने गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। वहीं नमाज के बाद घरों पर कुर्बानी की रस्म अदा की गई।